Maharajganj

21वीं सदी में ब्रिटिश काल के ट्राम वे रेल का पर्यटक उठाएगे लुत्फ, 58 साल सेवा देने के बाद से बंद हो गया था 1924 में स्थापित ट्राम वे रेल

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : महराजगंज के गुमनामी के दिन बहुरने वाले है। पर्यटको को आकर्षित करने और टूरिज्म को बढावा देने के लिए जनपद के प्राकृतिक विरासत सोहगीबरवा वन्यक्षेत्र को पर्यटन के रुप मे विकसित किया जा रहा है। सोहगीबरवा वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जंगल सफारी के बाद सैलानियों को देश की पहली ट्राम-वे रेल से वन क्षेत्र में सैर सपाटा का भी मौका मिलेगा। इसके लिए डीपीआर बनाई जा रही है। माह के अंत तक डीपीआर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के माध्यम से शासन को भेज दिया जाएगा। डीपीआर को स्वीकृति मिलने के पूरे आसार हैं। फिल्मो और टीवी मे छुकछुक ट्रेन से रोमांचित होने वाले अब वास्तविक रुप मे ट्राम वे रेल का मजा ले सकेगे। ब्रिटिश हुकूमत ने जंगल की संपदा को दुर्गम वन क्षेत्र से मुख्य रेल लाइन तक लाने के लिए वर्ष 1924 में भारत की पहली ट्राम-वे रेल परियोजना लक्ष्मीपुर रेंज और उत्तरी चौक रेंज के जंगल में चौराहा तक 22.4 किमी दूरी तक स्थापित किया था। 

58 वर्ष सेवा देने के बाद बन्द हो गई थी ट्राम वे रेल

58 वर्ष की सेवा के बाद 1982 में करीब 8 लाख घाटे के चलते देश की पहली ट्राम-वे रेल को बंद कर दिया गया। अब इसे जंगल में चार किमी चलाने के लिए डीपीआर बनाया जा रहा है। इस ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित करने का प्रयास हुआ। शासन के निर्देश पर बार्डर एरिया डेवलपमेंट वर्ष 2015-16 के तहत विरासत स्थल के रूप में ट्राम-वे रेल परियोजना की सुरक्षा एवं ग्रामीण पर्यटन विकास लिए लक्ष्मीपुर के एकमा डिपो इंजन, टंडल, सैलून बोगी, स्पेशल बोगी, गार्डयान एवं अन्य उपकरणों को देखने के लिए रखा गया है। वर्ष 2008 व 2018 में ट्राम-वे रेल को फिर से चलाने की योजना बनी, लेकिन परवान नहीं चढ़ पाई।

सेंचुरी से एक ट्राम वे रेल इंजन लखनऊ चिड़ियाघर भेजा गया

जंगल सफारी के लिए टूर आपरेटर एजेंसी के संचालक व सोहगीबरवा वाइल्ड लाइफ के विशेषज्ञ ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2009 में सरकार के निर्देश पर एक इंजन, एक सैलून एवं एक बोगी को लखनऊ चिड़ियाघर में भेज दिया गया। जहां ट्राम का इंजन बाल रेल के रूप में चल रही है।
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि सोहगीबरवा सेंक्चुरी में ईको टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। जंगल सफारी के साथ-साथ ट्राम-वे रेल को जंगल में चार किमी तक सैलानियों के लिए चलाने की योजना बन रही है। इसका डीपीआर तैयार कर जल्द ही पीसीसीएफ के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील